---Advertisement---

या हुसैन के गगनभेदी नारों से गूंज रहा है नगर

1 min read


अंबेडकरनगर। छठवीं मोहर्रम मंगलवार को अलम व ताबूत मुबारक का परम्परागत जुलूस मोहल्ला मीरानपुर स्थित अजाखाना कर्रार हुसैन से निकला। जुलूस में शामिल दुलदुल आकर्षण का केंद्र रहा।
सज्जाद अस्करी जमन ने मीर अनीस द्वारा रचित मर्सिये के हवाले से हजरत अली अकबर के शहादत का विवरण प्रस्तुत किया। असरार अब्बास ने पुरदर्द नौहा ये बैन करतीं थीं सोगरा सफर से लौट आए, खुदा करे मेरा भईया सफर से लौट आए पढ़ा तो लोगों आंखों से अश्रु की धारा बहने लगी। अंजुमन अकबरिया के रजा अनवर, ताजीम अली, परवेज खान, सादिक हुसैन आदि ने भी दर्जन भर नौहे प्रस्तुत कर माहौल को गमजदा बनाए रखा। मीसम, संजय, जुल्फेकार अली, अलमदार, आफताब, महताब, अदनान आदि ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। जुलूस में डॉ. कासिम हुसैन, यासिर हुसैन, डॉ. आमिर अब्बास, हसन इमाम नस्सन, शब्बर, रियाज हुसैन, मीसम, जुल्फेकार, अलमदार सहित सैंकड़ों लोग सम्मिलित थे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---