---Advertisement---

प्राकृतिक संसाधन के रूप में हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं : डॉ. अवस्थी

1 min read

वाराणसी (अवधी खबर)। संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रक्षिक्षण केंद शिवपुर,वाराणसी में वृक्षारोपण हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. विवेक अवस्थी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन के रूप में हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए,ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे और हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती रहे। सरकार के साथ -साथ हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण संरक्षण हेतु सदैव सजग रहें। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा कि हमें भविष्य में सामाजिक वानिकी के क्षेत्र में और अधिक सार्थक प्रयास करना होगा।केन्द्र अ. शो.अधि. डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत जैसे विकासील देश में जनसंख्या के एक बड़े भाग का जीविकोपार्जन के साधन वृक्ष हैं,वन हैं,हमें निरंतर इनका रोपण और संरक्षण करते रहना चाहिए।
पर्यावरण स्नेही श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर एवं वाराणसी की शैक्षिक,सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था सहयोगी के सचिव डॉ. ओ.पी. चौधरी ने वृक्षारोपण कर इसके महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पेड़ से न हमें केवल आक्सीजन मिलती है,अपितु तापमान में कमी आती है,ओजोन परत का क्षरण और मृदा अपरदन भी कम होता है। हमें पेड़ों का रख- रखाव करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को हरा -भरा परिवेश मिल सके। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त लेखाकार ओम प्रकाश सिंह, महेश, छविनाथ,प्रवीण मौर्य,आर के विश्वकर्मा,राज आदि उपस्थित रहे।

---Advertisement---
डॉ ओ पी चौधरी
संरक्षक,अवधी ख़बर

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---