---Advertisement---

ALPS सलूशन के कर्मचारी एवं दलालों द्वारा नियुक्ति के नाम पर कूट रचित ढंग से की जा रही अवैध वसूली

1 min read


अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी को लगभग एक दर्जन लोगों ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ए एल पी एस सलूशन के कर्मचारी एवं दलालों द्वारा नियुक्ति के नाम पर कूट रचित ढंग से अवैध धन की वसूली की जा रही है। भुक्तभोगियो ने जांच टीम गठित कर जांच करवाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की नोडल एजेंसी श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड द्वारा आम जन मानस को आधार सेवाओ का लाभ प्रदान करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग की न्याय पंचायत संसाधनों पर आधार सेंटर की स्थपना हेतु ए एल पी एस सलूशन प्राइवेट लिमिटेड को आधार किट और मैन पावर सप्लाई का टेंडर दिया गया है। जिसमे उपरोक्त कंपनी के दलाल पंकज वर्मा व शेरबहादुर वर्मा व स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोज त्रिपाठी द्वारा नियुक्ति के नाम पर 50 से 60 हज़ार की वसूली की जा रही है जो कि नियमो के विरुद्ध है और श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के सर्कुलर के अनुसार फ्री आधार किट भी नहीं दिया जा रहा है और विरोध करने पर कहा जा रहा है की हमारी प्रशासन और श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के उच्च अधिकारियो से जान पहचान है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।

विदित रहे की न तो कंपनी का जनपद में कोई रजिस्ट्रड ऑफिस है और न ही उपरोक्त कंपनी के उच्च पदस्त लोगो द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर संज्ञान लिया जा रहा है ऐसी स्थित में जनपद के आधार ऑपरेटर ठगी का शिकार हो रहे है। रवि प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार विश्वकर्मा पंकज जयसवाल विनोद वर्मा सुनील कुमार विनोद जयसवाल आलोक सिंह अंजनी मौर्या कमल यादव अजय जयसवाल समेत अन्य ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---