सैय्यद मोहम्मद अस्करी बने ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम इटरौरा निवासी सैय्यद मोहम्मद अस्करी को ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शिया समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉक्टर हैदर अब्बास चांद द्वारा तेजतर्रार युवा सैय्यद मोहम्मद अस्करी को जनपद इकाई की कमान सौंपते हुए विश्वास जताया है कि वह शिया समाज के उत्थान, मान-सम्मान तथा हक हकूक के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने कहा कि उन्हें जो उत्तरदायित्व सौंपा गया है उस पर वह खरा उतरने की ईमानदारी से कोशिश करेंगे। शिया मुस्लिम महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शहंशाह हुसैन सहित फरहत अब्बास, मसरुर आलम जैदी उर्फ मस्सू, यासिर अब्बास व मौलाना सैय्यद मोहम्मद असगर शारिब आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।