---Advertisement---

सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर परिसर में इंग्लिश मीडियम विंग का हुआ उद्घाटन

1 min read

अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर परिसर में नवनिर्मित इंग्लिश मीडियम विंग का उद्घाटन समारोह हवन-पूजन के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें यू.पी.बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दी जाएगी। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के लिए जिले में अब तक एक ही विद्यालय को यूपी बोर्ड से मान्यता मिली थी। जिससे छात्रों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
समाधी बाबा लारपुर कुटिया के महन्त बाबा परमानन्द दास के नेतृत्व में तथा कालेज के संरक्षक कमला प्रसाद वर्मा, प्रबंधक डॉ० नंदलाल चौधरी, प्रधानाचार्य संदीप वर्मा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी पूर्व गुरुजनों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में नवनिर्मित “इंग्लिश मीडियम विंग” के सकुशल प्रगति हेतु हवन-पूजन के साथ उद्घाटन किया गया। विद्यालय के संरक्षक कमला प्रसाद वर्मा ने बताया कि इंटर कॉलेज के बाहर नवनिर्मित इंग्लिश मीडियम विंग यू.पी.बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा 6 से 12 तक के इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप वर्मा ने बताया कि इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के लिए एक अलग माहौल तथा परिवेश की व्यवस्था हेतु ऐसा किया गया है जो क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रबंधक डॉ० नंदलाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय को संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है अब विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों का कर्तव्य होगा कि वे इंग्लिश मीडियम सहित पूरे सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज को उत्तरोत्तर प्रगति की तरफ अग्रसर करें।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---