प्रो. डॉ अमित पटेल इंडियन आइकॉन अवार्ड से विभूषित
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। शिक्षा संजीवनी है,वह शिक्षक के माध्यम से शिक्षार्थी और समाज को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अभिप्रेरित करती है। यदि शिक्षक चिकित्सक भी हो तो बात ही निराली है,वह तो व्यक्तित्व निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुये शरीर में आये विकारों को दूर कर निरोगी बनाता है,जिससे हम अपने कार्यों को भलीभांति संपादित कर पाते हैं। आप कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार, परिश्रमी,दृढ़ संकल्पित, लगनशील हैं तो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। दूसरों की मदद कर सकते हैं। वेदव्यास कहते हैं कि अठारह पुराणों में परोपकार ही सबसे प्रमुख वचन है कर्तव्य है। ऐसे ही परोपकारी,पर दुःख कातर, सेवा परमो धर्म:से ओतप्रोत हैं – डॉ अमित पटेल,प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग विभाग,महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर, जिन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे विशिष्ट और उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ध्यातव्य है कि विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु भारत के विभिन्न प्रदेशों से 100 लोगों का चयन ज्यूरी के प्रश्नों, संबंधित व्यक्ति के कार्य एवं बॉयोडाटा,साक्षात्कार के आधार पर शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, कृषि ,व्यवसाय ,योग,खेल, उद्योग व सौंदर्य आदि के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। भारत की प्रथम महिला आई पी एस अधिकारी डॉ किरण वेदी,पूर्व उप राज्यपाल,पाण्डिचेरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम ताज विवानता दिल्ली मे दिनांक 15 जुलाई 2023 सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। हम जनपद वासियों के लिए बहुत ही हर्ष,गौरव और सम्मान की बात है कि सम्पूर्ण भारत से एक सौ लोगों में हमारे जनपद के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत प्रो डॉ अमित पटेल को यह गौरवपूर्ण सम्मान चिकित्सा हेतु समर्पित प्राप्त हुआ।