---Advertisement---

इमामबाड़ा मीरानपुर में ईदे ग़दीर की वार्षिक महफ़िल आयोजित

1 min read


अंबेडकरनगर। अंजुमन गुंचा-ए-अकबरिया के तत्वावधान में मीरानपुर बड़ा इमामबाड़ा में ईद-ए-गदीर के शुभ अवसर पर महफिल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। आगाज चांद अब्बास ने कुरान की तिलावत से किया।
उसके बाद सादिक, नूर, अजान, मेहदी अब्बास, अता, डॉ. आमिर अब्बास, महफूज अली सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने कसीदा पेश किया। संचालन दायित्व जौन अकबरपुरी ने निभाया।
बतौर वक्ता मौलाना मोहम्मद अब्बास रिजवी ने कहा आज के दिन के महत्व को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है। आज ही के दिन 18 जिलहिज्ज को अरब के गदीर-ए-खुम के मैदान में सवा लाख हाजियों के मध्य पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने अंतिम हज से लौटते समय मौला अली को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए कहा था जिसका जिसका मैं मौला, उसके उसके अली मौला। मौलाना अकबर अली वाएज ने कहा इस दिन रोजा रखना साठ साल के गुनाहों का कफ्फारा है। इस दिन गुस्ल करना, सदका निकालना खैर व बरकत का सबब है। ईदे गदीर के दिन नए कपड़े पहनना, इत्र लगाना, मोमिनीन को राजी व खुशी रखना, लोगों की गलतियों को माफ करना, गरीबों की मदद और भोजन कराना अत्यंत पुण्य का कार्य है। सैयद मुहम्मद अब्बास, सैयद रईस अहमद, सिब्ते हसन, दानिश अली, कैफी, परवेज, बाकर रजा, सज्जाद अस्करी जमन, रजा अनवर, असद अली, बब्बी आदि मौजूद थे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---