---Advertisement---

दबंगों से जानमाल का खतरा, अधिकारियों से मांगा न्याय

1 min read


अंबेडकरनगर। थाना सम्मनपुर अंतर्गत रोशनगढ़ निवासी अख्तर हुसैन पुत्र फरियाद हुसैन दबंग किस्म के विपक्षियों द्वारा प्रायः झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मार डालने की धमकी से भयभीत हैं। आजिज आकर उन्होंने पुलिस कप्तान से लेकर मुख्यमंत्री तक दबंगों से प्राण रक्षा की फरियाद किया है।
पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित प्रार्थना पत्र में पीड़ित अख्तर हुसैन ने कहा है कि गांव के रहने वाले मनबढ़ व दबंग प्रवृत्ति के मोहम्मद शमशाद बेग पुत्र मकसूद बेग ने उनकी आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा करने का मंसूबा बना रखा है। इसी बात पर शमशाद बेग तथा उसकी पत्नी मैमुननिशा की ओर से प्रार्थी और उसके परिवार को फर्जी मामले में फंसाने एवं जानमाल की धमकी का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में विपक्षी की झूठी शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने विगत नौ जून की अर्धरात्रि में उनके घर में घुसकर तलाशी लिया। लेकिन कोई आपत्तीजनक वस्तु न मिलने से पुलिस बल संतुष्ट होकर लौट गया। बावजूद इसके विपक्षियों द्वारा हैरान परेशान करने का लगातार कुचक्र रचा जा रहा है। पीड़ित अख्तर हुसैन ने दबंग विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवायी किए जाने की मांग किया है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---