---Advertisement---

मेडिकल कालेज में सांसद निधि से बना अटल शीतल पेय संयन्त्र मशीन खराब…

1 min read

जनपद में मुख्यमंत्री के आने से मेडिकल कालेज में नहीं दिखा कोई खौफ…

मेडिकल कालेज में सांसद निधि से बना अटल शीतल पेय संयन्त्र मशीन खराब…

---Advertisement---

भीषण गर्मी में मरीजों की प्यास बुझाने में असहज महसूस कर रहा है, वाटर कूलर मशीन…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में मरीजों को पानी पीने की संकट से निजात पाना मुश्किल हो पा रहा है। लगभग दर्जनों वाटर कूलर मशीन और सरकारी हैंड मार्का पम्प लगने के बाद भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन मरीज के तीमारदारों ने अपनी गाथा नाम की गोपनीयता बनाये रखने के लिए पत्रकारों से भय के कारण बया करते कहते हैं, कि अगर हम अपना नाम बता देंगे तो वार्ड में तैनात कर्मचारियों द्वारा मरीजों को बिना ठीक हुए भगा दिया जाता हैं। अभी हालही में जिलाधिकारी अविनाश सिंह , सीडीओ अनुराज जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर हकीकत जाने का प्रयास किया। लेकिन माना यह जा रहा है कि क्या डीएम साहब का निगाह इस वॉटर कूलर मशीन पर नहीं पड़ा जो अपनी दूरदर्शिता से झेल रहा रहा है, दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में आगमन हुआ था। जिससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं जल निगम अधिकारियों में कोई खौफ नहीं दिखा सांसद निधि से बना अटल शीतल पेय जल संयन्त्र का लोकार्पण 07/06/2017 में तत्कालीन सांसद डॉ, हरिओम पाण्डेय वर्तमान समय में सदस्य विधान परिषद एवं मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ.पी०के० सिंह द्वारा किया गया था।

जिसकी देखभाल कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम अम्बेडकर नगर कर रहा है। यह वाटर कूलर मशीन कॉलेज के मेन गेट और पुलिस चौकी के समीप निर्मित है। इसके अलावा भी अन्य वाटर कूलर मशीन लगा है। पानी तो दे रहा है मगर फिल्टर, ठंडा पानी नहीं कर रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों और मरीजों को बाहर से बॉटल का सहारा लेकर पानी-पीना पड़ता हैं जिससे समस्या उत्पन्न हो रहा है। इस संदर्भ में जब मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ. अमीरुल हसन से दूरभाष के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया तो किसी कारण से सम्पर्क नहीं हो पाया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---