---Advertisement---

भीम आर्मी विधिक सलाहकार मुकेश बौद्ध ने पीड़ित व्यक्ति को ब्लड देकर किया मदद, हो रही हैं सराहना…

1 min read

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जनपद के भीम आर्मी विधिक सलाहकार मुकेश कुमार बौद्ध ने एक नेक दरिया दिल दिखाकर महमूदपुर किछौछा निवासी सूर्यभान को एक यूनिट ब्लड डोनेट कर मानवता की मिशाल पेश किया है। आगे आकर दान दे, जिनके होते भाव श्रेष्ठ लगे कुबेर से निर्मल दिखे स्वभाव पीड़ित सूर्यभान जो कि जनपद के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती हैं, जिनका पथरी और किसी एक गंभीर बीमारी का ऑपरेशन होना था। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में खून की कमी होने के कारण ऑपरेशन करना असंभव है, सूर्यभान (30) काफी डरा हुआ था और अपने आप को असहज महसूस कर रहा था। इसकी सूचना जब प्रज्ञा मानव कल्याण ट्रस्ट के सचिव एवं भीम आर्मी के जिला विधिक सलाहकार मुकेश कुमार बौद्ध को मिली तो मेडिकल कालेज पहुंच कर एक यूनिट ब्लड डोनेट कर सूर्यभान का मदद किया। और यथा संभव मदद करने का भरोसा दिलाया मुकेश बौद्ध ने बताया कि ब्लड डोनेट करने से शरीर में नए खून का संचार होता है। और हर मनुष्य का फर्ज बनता है कि एक दूसरे की मदद करे यहीं सबसे बड़ा धर्म हैं।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---