इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव संध्या सिंह ने जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध कराया ब्लड…
1 min read
अंबेडकरनगर,अवधी ख़बर (बृजेश कुमार मनोज)। जनपद सोनभद्र नेवालपुर निवासी मोहम्मद इम्तियाज आलम दरगाह किछौछा अपनी लड़की को जियारत करवाने लेकर आए थे किछौछा में बैटरी रिक्शा पलटने से इनका पैर फ्रैक्चर हो गया था जिससे इन्हे इलाज के लिए अंबेडकरनगर जिला अस्पताल वार्ड नंबर 4 में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने ब्लड कम होने के कारण तुरंत रक्त चढ़वाने की बात कही। उसी दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले जिला चिकित्सालय में किसी व्यक्ति ने समाजसेवी बरकत अली का नंबर मरीज के परिजन को दिया और कहा कि बात कर लीजिए बरकत अली आपकी मदद करेंगे। समाजसेवी बरकत अली ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव संध्या सिंह को उस व्यक्ति की परेशानी के बारे में बताया जिस पर संध्या सिंह ने मरीज के मदद के लिए पूर्ण विश्वास दिलाया। संध्या सिंह का कहना है की हम सभी लोगो ने समाज की सेवा करने का बीड़ा उठाया है, तो जब भी हमे अवसर मिले तो अवश्य प्रयास करना चाहिए। एक दूसरे व्यक्ति की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म हैं, जिससे मनुष्य को बहुत सुकून मिलता है। समाजसेविका संध्या सिंह ने कहा कि जब एक दूसरे व्यक्ति की सेवा करते हैं तो मन में बहुत संतुष्टि मिलती हैं। और हर मनुष्य का यही फर्ज बनता है कि बुरे वक्त पर एक दूसरे की मदद करें।