आदित्य वर्मा बने सीजीएसटी में इंस्पेक्टर, अपनी विद्वता का लहराया परचम
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर) बृजेश कुमार मनोज। सामने हो मंजिल तो रास्ते मोड़ना जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें आपको बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना किसी शायर की यह पंक्तियां वास्तव में जनपद के प्रतिभा पर सटीक बैठती है। अभी हालही में कुछ दिन पहले ही पीसीएस-आईएएस की परीक्षाओं में उत्तीर्ण करके जनपद के प्रतिभाओं ने अपना परचम लहराया वही जनपद के मुख्यालय अकबरपुर से सटा गाँव कोटवा महमदपुर किसान कमलापति कमलेश वर्मा का बेटा आदित्य वर्मा ने एसएससी सीजीएल 2022 की परीक्षा में उत्तीर्ण कर (CGST) सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में इस्पेक्टर बनकर अपने माता-पिता और जनपद का नाम रोशन किया। गांव की प्राइमरी पाठशाला से पढ़कर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना अपने आप में गौरव की बात है। आदित्य वर्मा ने अपना श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। आदित्य वर्मा रामकलप वर्मा की देखभाल में यह मंजिल हासिल किया। आदित्य वर्मा के इस उपलब्धि पर श्रावस्ती सांसद चौधरी रामशिरोमणि वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक लालजी वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,अवधी खबर के संरक्षक डॉ.ओपी चौधरी, संपादक विनोद वर्मा, विधायक राम मूर्ति वर्मा, विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व मंत्री विधायक राम राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा, अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा, चेयरमैन अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख टाण्डा सुरजीत वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कटेहरी मौषम वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शेषकुमार वर्मा, पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर विधानसभा चन्द्रेश वर्मा, अमन पटेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अमित वर्मा, इंद्रजीत वर्मा,अरुन वर्मा, सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।