वेतन कटौती किये जाने से नाराज कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन…
1 min read
मेडिकल कालेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने लायलटेक कंपनी बदलने की मांग किया…
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में विगत वर्षों से ही कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अमला ने अपने चहेते कंपनी को लाकर पैसा कमाने के फिराक में रहता है। कंपनी के मालिक से पहले कमीशन फिक्स कर लेते हैं, जिससे कर्मचारियों का शोषण किया जाता है। जिसके कारण उनका निर्धारित मूल्य वेतन नहीं मिल पाता है। मेडिकल कॉलेज में लगभग 250 कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। सैकड़ों कर्मचारी ऐसे हैं जो लगभग विगत 15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, जब कोई नई कंपनियां आती है तो सुपरवाइजर द्वारा पैसे की डिमांड कर पुराने कर्मचारियों को निकालकर नए कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाता है। हालांकि अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए कर्मचारियों ने मजबूरन ओने पौने वेतन पाकर संतुष्ट हो जाते हैं। हालांकि इस माह का वेतन जब उन्होंने अपने पोर्टल के माध्यम से देखा तो किसी का 3000 हजार रुपये कटा है, तो किसी का 5000 हजार रुपये कटा है। जबकि उनका निर्धारित मूल वेतन लगभग 9500 हजार रुपये के आस पास आता हैं। इस बार का वेतन किसी का 9143 हजार रुपये हैं तो किसी का 8,391 हजार रुपये हैं।

जिससे कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुबह ओपीडी में समय से ही हड़ताल कर दिया था और अपनी मांग पर ही अड़े हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब- तक हम हड़ताल बंद नहीं करेंगे लायलटेक कंपनी जब- जब आती हैं तब- तब हम सभी कर्मचारियों का शोषण किया जाता हैं। हालांकि कुछ कर्मचारी अपने पुनः तैनाती पर कार्यरत थे जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो पर्ची काउंटर पहले ही तरह चालू हैं। जब इस सन्दर्भ में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अमीरुल हसन से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया है, तो किसी कारण बस संपर्क नहीं हो पाया।