मेडिकल कालेज में 6 रक्त दानियों ने किया रक्तदान…
1 min read
अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जहां लोगों के पास अपनों के लिए वक्त नहीं वहीं दूसरी तरफ दूसरों की मदद करने के लिए समाजसेवी बरकत अली दिन रात लगे रहते हैं। मुस्लिम समुदाय के युवा समाजसेवी बरकत अली सभी जात धर्म को त्याग कर निर्धन परिवार का निरंतर मदद करते रहते हैं। लावारिस लाश का उनके धार्मिक रिवाज से दाहसंस्कार भी करते हैं। रक्त की कमी को देखते हुए फैजान गरीब नवाज संस्था द्वारा रक्त शिविर का आयोजन जनपद के राजकीय मेडिकल कालेज रक्तकोष विभाग में बरकत अली के नेतृत्व में 9 रक्तदानियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 6 रक्तदानियों ने रक्तदान किया संदीप,आनंद कुमार, आलोक कुमार, बरकत अली,चंदन राव, नीलेश कुमार,ने रक्तदान किया। इस दौरान डॉ, सिद्दार्थ त्रिपाठी, नवीन दीक्षित, दीपक नाग,खुशीराम,शशिकांत, रश्मि,प्रियंका,सत्यम,सतीश, सहित अन्य रक्तकोष कर्मचारी उपस्थित रहे।