जन्नतुल बकी के पुनर्निर्माण की मांग लेकर कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। अंजुमन अकबरिया के तत्वावधान में इमामबाड़ा मीरानपुर में जन्नतुल बकी के ध्वस्तीकरण को लेकर विरोध का कार्यक्रम शनिवार को शाम चार बजे से होगा। संस्था के अध्यक्ष रेहान जैदी ने बताया कि कार्यक्रम में अनेक धर्मगुरु अपने विचार रखेंगे। कहा गया कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की बेटी जनाब फात्मा जहरा की समाधि को आठ शव्वाल 1344 हिजरी यानी सन् 1925 में सऊदी अरब हुकूमत के तत्कालीन शासक आले सऊद ने ढहा दिया था। तभी से समाधि को नए सिरे से निर्मित कराए जाने की मांग निरंतर की जा रही है लेकिन सऊदी अरब सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है, जो करोड़ों अनुयायियों के लिए अत्यंत कष्टदायी है।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---