जन्नतुल बक़ीअ में बीबी फ़ातिमा ज़हरा के रौज़े का किया जाए पुनर्निर्माण : मौलाना ज़फ़र मारूफ़ी
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। अकबरपुर विकास खंड के सिकंदरपुर स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार की विशेष नमाज के उपरांत पेशइमाम मौलाना जफर मारुफी ने सऊदी अरब के मदीना में जन्नतुल बकीअ में पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की इकलौती बेटी बीबी फातिमा की समाधि पर रौजा/मकबरा बनाने की मांग की जोरदार मांग किया।
उन्होंने कहा कि जन्नतुल बकीअ वह पवित्र स्थान है जहां अंतिम पैगंबर मोहम्मद साहब की बेटी समेत अनेक इमाम और निकटतम लोग दफ्न हैं। लगभग एक सदी पहले आठ शव्वाल 1344 हिजरी अर्थात 21 अप्रैल 1926 को तत्कालीन सऊदी हुक्मरां आले सऊद ने मिस्मार करा दिया था। तब से आज तक विश्व स्तर पर उक्त पवित्र समाधि के पुनर्निर्माण की मांग की निरंतर जा रही है लेकिन सऊदी अरब की गूंगी-बहरी तथा अहंकारी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मौलाना जफर मारुफी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में मांग किया है कि अपनी शक्ति का प्रयोग कर सऊदी हुकूमत पर दबाव डालकर अतिशीघ्र उक्त रौजे की नए सिरे से तामीर कराए। अहमद रजा, शहनवाज हैदर, आफाक हुसैन, जफर जैदी, नासिर जैदी, जमाल हैदर, बेलाल हैदर, सलमान हैदर, हेलाल हैदर, राजू, सुरूर, पूर्व प्रधान हुसैन अब्बास उर्फ अच्छन, कल्बे हसन, सैयद नजफ आगा आदि मौजूद थे।