हाई स्कूल में आवेश कुमार व इंटर में वैष्णवी त्रिपाठी ने विद्यालय किया टाप
1 min read
म्बेडकरनगर (अवधी खबर)। यूपी बोर्ड के निकले 2023 के परीक्षा परिणाम में विकासखंड बसखारी में स्थित सहदेई देवी बालिका इंटर कालेज बुढ़नापुर बसखारी का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 92.15 प्रतिशत एवं इण्टरमीडिएट में 85.64 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में आवेश कुमार ने 86.83 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 84.66 प्रतिशत अंक पाकर अनुष्का सिंह ने दूसरा स्थान व अमित कुमार ने 82.5 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही इण्टरमीडिएट में वैष्णवी त्रिपाठी ने 81प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन कुमार ने 79.5 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा एवं दीपांशी वर्मा ने 77 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के उत्तीर्ण सभी छात्र/छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक पूर्व एम एल सी विशाल वर्मा ने मिठाई खिलाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुन्तला वर्मा , पूर्व प्रधानाचार्या मेवाती चौधरी,इन्द्रावती वर्मा, निशावर्मा,अन्तिमा, कविता वर्मा,धनराज ,नरेन्द्र बहादुर ,घनश्याम वर्मा फूलचन्द वर्मा,सन्तोष कुमार, सजेन्द्र कुमार , सतीश प्रजापति के साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।