द यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक कल
1 min read
अंबेडकरनगर। द यूपी राइस मिलर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की ओर से बुधवार को दोपहर में जिला मुख्यालय स्थित होटल साई प्लाजा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जहां तमाम सांगठनिक बिंदुओं पर विमर्श होगा वही प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अभिनंदन भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम अजोर वर्मा ने बताया उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री विनय शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, डायरेक्टर बीएन शुक्ला सहित कई अन्य प्रमुख पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जाएगा। उसके बाद राइस मिलर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निराकरण को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में तमाम राइस मिलर्स से पहुंचने की अपील किया है।