पुस्तकें ही समाज का आईना हैं : डॉo जेo केo वर्मा
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। युवान फाउण्डेशन एवं युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा के संयुक्त कार्यालय तथा निःशुल्क पुस्तकालय एवं वाचनालय का हुआ शुभारंभ
पौधों का भी हुआ निःशुल्क वितरण।
अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउण्डेशन के अध्यक्ष यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में विश्व पृथ्वी दिवस एवम् विश्व पुस्तक दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर युवान फाउण्डेशन एवम् युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा द्वारा संगोष्ठी एवम् विगत कई वर्षों से संचालित ग्रामीण पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण के पश्चात शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन इनामीपुर स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीर्वाद न्यूरो-साइकियाट्रिक एवं मानसिक चिकित्सा केन्द्र के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉo जेo केo वर्मा ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे समस्त सामाजिक गतिविधियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया और आश्वासन दिया कि इन दोनों संगठनों द्वारा जब भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह ने पृथ्वी पर मडराते, संकट, कारण एवं उसके निदान पर विस्तृत चर्चा किया और आह्वान किया कि पृथ्वी को मानव जीवन के अनुकूल बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज का यह भव्य आयोजन टीम वर्क की देन है। इसी टीम वर्क की भावना से हम सभी भविष्य में अन्य सभी सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाते रहेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह ने अनुरोध किया कि आप सभी पृथ्वी को बचाने एवम् समाज के जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने के इस मुहिम में शामिल होकर अपनी सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करें।
बताते चलें कि युवान फाउण्डेशन द्वारा समाज के शैक्षणिक उन्नयन हेतु संचालित प्रोजेक्ट तेजस के अन्तर्गत विगत दिनों जरुरतमंद मेधावियों को शिक्षावृत्ति उपलब्ध कराई गई थी जिसे आगे बढ़ाते हुए पूर्ववर्ती दिनों से संचालित पुस्तकालय का सुदृढ़ीकरण कराते हुए ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस पहले निःशुल्क पुस्तकालय को उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर आम जनता को समर्पित किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों व सहभागियों को पौधों का वितरण किया गया।
समारोह का प्रारंभ अतिथियों को तिलक लगाकर और उनको अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से युवान फाउण्डेशन उपाध्यक्ष विवेक साहू व सन्ध्या सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रहरी, सचिव परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य, विकास गुप्ता एवम् मंगल दल से प्रशांत साहू, सोहित गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, दिलीप, अमरजीत, कमलेश, शशांक सहित टांडा क्षेत्र के समस्त पीआरडी गार्ड उपस्थित रहे।