अम्बेडकरनगर जिले की प्रतिभा डॉ गितिका वर्मा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
1 min read
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। रात नहीं ख्वाब बदलता है,मंजिल नहीं करवा बदलता है, जज्बा रखो जीने का क्योंकि किस्मत बदले या न बदले पर वक्त जरूर बदलता है। जनपद की होनहार चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रतिभाशाली डॉक्टर गितिका वर्मा को एशियन लिटरेरी सोसाइटी द्वारा दिल्ली स्थित सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट में आयोजित 5 वे एशियन लिटरेरी सोसाइटी लिटफेस्ट 2023 में डॉ० गितिका वर्मा को अंग्रेजी साहित्य के योगदान के लिए इंडियन वुमन राइजिंग स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एशियन लिटरेरी सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कृष्णन ने बताया कि हम सम्पूर्ण एशिया से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रतिभाओ के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं।

डॉ० गितिका वर्मा एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी चिकित्सक हैं। मैं चाहता हूँ कि आपके दिन भी उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हो जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं। डॉ० गितिका वर्मा वर्तमान समय में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल में डेन्टल सर्जन के पद पर अकबरपुर अम्बेडकर नगर में तैनात हैं। डॉ० गितिका वर्मा के अवार्ड मिलने पर डॉ, जे के वर्मा, डॉ, अमित पटेल, डॉ, ज्ञानदीप वर्मा, डॉ, बीडी वर्मा, डॉ, दिलीप वर्मा, डॉ, मुकेश राना, डॉ, नंदलाल भारती, डॉ पंकज कुमार, डॉ, प्रमोद यादव, डॉ संजय गुप्ता, डॉ, विजय यादव, सहित अन्य लोगों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया एवं बधाई दिया।