विशाल वर्मा बने ओएनजीसी में परिवहन अधिकारी…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। पहली बार सफलता मिलने पर निश्चित होकर मत बैठिए क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होंगी की पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली है। अपने हौसले और जज्बों के बदौलत ही जनपद के सिसारा टड़वा निवासी विवेक वर्मा के छोटे भाई विशाल वर्मा पुत्र शोभाराम वर्मा का भारत के गैस प्राधिकरण ( गेल-भारत सरकार U/T) के ओएनजीसी में परिवहन अधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता एवं जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। विशाल वर्मा ने एक वार्ता के दौरान कहा कि चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिजनों को दिया कहा कि पिता के अच्छे मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि हासिल किया है।