अम्बेडकर जयंती पर जिला मुख्यालय गूंजा जय भीम के नारों से…
1 min read
मेडिकल कालेज के छात्रों ने भी झांकी निकाल कर अकबरपुर डॉ० अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष सम्पन्न कर किया नमन…
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर अकबरपुर में स्थापित डॉ० अम्बेडकर की प्रतिमा पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में तैनात डॉ० मुकेश राना मेडिसिन विभाग, डॉ० राजेश गौतम पैथोलॉजी विभाग, डॉ० संजय आर्य डेन्टल विभाग के नेतृत्व में और छात्रों की अगुवाई में 14 अप्रैल को मेडिकल कालेज से टाण्डा अकबरपुर संपर्क मार्ग होते हुए। जिला मुख्यालय अकबरपुर कलेक्ट्रेट तक अम्बेडकर झांकी निकाल कर अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया और बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला डॉ० मुकेश राना ने कहा की डॉ०अम्बेडकर संविधान निर्माता बहुजनों के चिंतक, समाज सुधारक थे।

शोषितों, वंचितों के अधिकार की लड़ाई में उनका अहम भूमिका है। ऐसे ही मशीहा की देन हैं, जो हम सबकों बोलने लिखने पड़ने कपड़ा पहनने का अधिकार दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माला पहनाकर कर उनके विचारों को याद कर नमन किया। वहीं दूसरी तरफ उसरहवा गांधी नगर अकबरपुर के लोगों द्वारा डॉ० अम्बेडकर के अनुयायियों ने करूणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, और महिलाओं को शिक्षा का दरवाजा खोलने वाली, असामाजिक और बुरी- रीतियों के खिलाफ माता साबित्री बाई फुले ने अपने पति के साथ मिलकर आवाज उठाई। और छुआछूत,सती प्रथा, बाल विवाह एवं विधवा विवाह जैसे कुरीतियों के विरूद्ध काम करने वाली साबित्री बाई फुले के सवरूप नन्हें- मुन्हे बच्चों द्वारा झांकी निकाली गई। पीयूष(8) गौतम बुद्ध और रुद्र प्रताप राना(11) डॉ भीमराव अंबेडकर एवं नंदनी (10) साबित्री बाई फुले द्वारा प्रस्तुति किया गया।

जिससे लोगों ने भी खूब सराहना किया और लुप्त उठाया। डॉ०नन्दलाल भारती ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने केवल दलितों के लिए ही नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए काम किया है। इस लिए सबकों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। डॉ अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। वहीं भीम आर्मी, सरदार सेना, बहुजन मुक्ति पार्टी, बसपा,सपा, कॉग्रेस पार्टी, आप पार्टी, सहित अन्य राजनेताओं ने भी डॉ० अम्बेडकर को नमन किया।