---Advertisement---

अपने ही घर को संवारने में लगे हैं जिले के आलाधिकारी….

1 min read

डीएम साहब जरा नजर फेरिये राष्ट्र निर्माता के ऊपर…

---Advertisement---

अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। भारत संविधान के निर्माता हिंदुस्तान को भारत का दर्जा देने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को भारत देश सहित लगभग अन्य 100 देशों में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी 132 वी जयंती उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं गांव मोहल्लों में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बार अंबेडकर जयंती पर प्रशासनिक कमला को निर्देशित किया हैं, की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हालांकि जनपद के नवागत जिला अधिकारी अविनाश सिंह के आने से जिले में विकाश की गंगा को धार दे रहे हैं। जिससे आम जनता में भी काफी चर्चा हो रही हैं, माना यह जा रहा है कि क्या जिलाधिकारी का ध्यान अभी तक डॉक्टर अम्बेडकर के प्रतिमा के ऊपर नहीं पड़ा जिसके कारण प्रतिमा की रंगाई, पोताई, लाईट की व्यवस्था अधूरी है।

अब देखना यह है कि महज तीन दिन ही शेष जिला प्रशासन के पास बचा है। क्या तीन दिन के अंदर प्रशासन यह काम कराने में कामयाब हो पाएगी या फिर अधूरा ही रह जाएंगा। जिला मुख्यालय पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को जिले का बिंदु केंद्र माना जाता हैं। जहाँ पीड़ित व्यक्ति अपने अधिकार की मांग धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से करता है। सूत्रों ने बताया की काफी लोग इससे आहत हैं, डॉ०अम्बेडकर केवल दलितों तक ही सीमित नहीं थे। वे पूरे भारत के नेता थे, बल्कि उन्होंने ने हर वर्गों के हितों लिए काम किया। इस सन्दर्भ में जब सीडीओ अनुराज जैन से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज अम्बेडकर जयंती को लेकर बैठक बुलाई गई हैं। उसमें निर्णय लिया जाएगा और आवश्यक साफ सफाई कराया जाएगा।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---