मोहम्मद सैफ सउदी अरब की राजधानी रियाद में फसा घर वालों पर मडरा रहा हैं, संकट…
1 min read
मां का रो रो कर बुरा हाल वतन वापसी की प्रदेश सरकार व विदेश मंत्रालय से की मांग…
अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। हर इंसान को मजबूरियां बद से बदतर कर देती हैं। बेरोजगार होने के कारण हर इंसान अपने सुख सुविधा एवं परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर के प्रदेशों एवं विदेशों में कमाने के लिए जाता है। ताकि हम परिवार को सुख समृद्धि दे सकें लेकिन आलम यह है कि बाहर के विदेशों में भेजने के लिए आजकल फर्जी वीजा गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जिसके कारण बेरोजगार युवाओं को मोहरा बनाकर रोजगार का झांसा देकर फसा लेने हैं। वीजा देकर यहां से भेजते हैं कि आपको अच्छा काम और आपके मुताबिक काम दिया जाएगा लेकिन जब वहां पहुंचते हैं तो मालिकाना कुछ भी काम कराने के लिए विवश कर देता है, जिसके कारण इनका पैसा सही समय से नहीं मिल पाता जिसके कारण उनकी परेशानिया बढ़ जाती हैं। एक ऐसा मामला जनपद अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश के 17 एस मीरानपुरा अकबरपुर निवासी मोहम्मद सैफ पुत्र मिनहाज अहमद के बेटा का हैं। उनकी माता मजता खातून का कहना है कि मेरे बाबू को लगभग चार साल होने वाला है, डेढ़ साल तक घर वालों से बात चीत करता रहता था और पैरा भेजा करता था। डेढ़ साल बाद अरबी ने लिकाल दिया जब वह आज़ादी मांगा तो उसने आजाद कर दिया दो तीन बार पैसा कमा के अरबी को दिया मोहम्मद सैफ जब घर जाने की बात करता था तो अरबी ने वहां के दो हजार रुपये और इंडियन करेंसी के मुताबिक लगभग 44 से 46 हजार रुपये की मांग करता है। मोहम्मद सैफ सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रहता था उसी दौरान मक्का मदीना के जेल में बंद था। माँ ने बताया कि जेल से छूटने के 15 दिन बाद मक्का मदीना के जिद्दा एयरपोर्ट पर अपने सहयोगियों के साथ घर आने के लिए आ रहा था तब उसी समय मुझसे दूसरे के फोन से बात किया था कि माँ मैं दो दिन में आ जाऊँगा इसके बाद सुबह फोन किया की सबको जाने दे रहे हैं लेकिन हमकों नहीं जानें दे रहे हैं। इसके बाद पुनः सैफ को जेल भेज दिया गया। वही जनपद के युवा समाजसेवी अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बरकत अली ने पीड़ित परिवार मिलकर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया और लगातार मदद कर रहे हैं।