रसूलपुर व फरीदपुर दलित बस्ती के लोगों द्वारा गौतम बुद्ध के प्रतिमा का किया गया अनावरण…
1 min read
अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जनपद के टाण्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर कुतुब और रसूलपुर दलित बस्ती के ग्रामवासियों द्वारा सद्दरपुर महरीपुर संपर्क मार्ग रसूलपुर मोलनाचक पुल के पूर्वी उत्तर विश्व रतन डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप तथागत गौतम बुद्ध के प्रतिमा श्रवण क्षेत्र बुद्ध बिहार के भंते यश कुमार, भंते अंगुलीमाल, भंते श्रवण रत्न के कर कमलों द्वारा अनावरण किया गया। भंते यश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गौतम बुद्ध कहते हैं की इस संसार में कोई भी प्राणी ऐसा नहीं है कि जिसके पास दुःख ना हो दुःख को हमेशा एक सामान्य रूप में समझना चाहिए।

ऐसे दुख को हावी नहीं होने देना चाहिए। इस लिए हर इंसान को दुखी होने पर चिंतित और परेशान नहीं होना चाहिए। सभी को गौतम बुद्ध और डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना चाहिए तभी हम सब उनके सपनों को साकार कर पाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन अध्यक्ष ज्ञानचंद गौतम, उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, महामंत्री बिंदेश बौद्ध,भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता बृजेश अम्बेडकर, मनीष आज़ाद, समाजसेवी बरकत अली,प्रज्ञा मानव कल्याण ट्रस्ट के संरक्षक डॉ, जी०एस० भारतीय, फिरतूराम, मुकेश गौतम, मेवालाल गौतम, अजय राना, लालाजी गौतम, सुरजीत भारती, अरविन्द कुमार, लवकुश मास्टर, सुनील निरंजन,अंगद,संजय, अजय,अमित वर्मा, अमन,अंकित सिंह, दुर्गेश,विश्वनाथ,विशाल,अशोक यादव, सुनील टंडन, सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।