यूथ 20 के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में देवेंद्र कुमार तेजस्वी ने किया अम्बेडकर नगर जिले का प्रतिनिधित्व…
1 min read
अम्बेडकर नगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जो धैर्य रखकर कर्म करते हैं उनकी मेहनत नहीं बेकार होंगी,जिंदगी में संघर्ष ही संघर्ष हैं, कभी जीत तो कभी हार होंगी। देवेंद्र कुमार तेजस्वी ने यूथ 20 के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रतिनिधित्व कर अपने माता-पिता और जिले के नाम को गौरवान्वित किया है। लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कंसल्टेशन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स एजेंडा फोर यूथ विषय पर आयोजित सम्मेलन में अंबेडकर नगर जिले का प्रतिनिधित्व देवेंद्र कुमार तेजस्वी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के प्रमुख सचिव युवा कल्याण विभाग नवनीत सहगल एवं कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज विपिन पुरी ने किया। आप को मालूम हो कि इन्होंने अंबेडकरनगर महोत्सव 2018 में सिंगिंग कंपटीशन एवं जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जिससे इनका चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ यूथ कंसल्टेशन में मानसिक स्वास्थ्य खेल से होने वाली चोटों से संबंधित स्वास्थ्य खेल में संबंधित स्वास्थ्य खेल के विभिन्न आयामों से संबंधित अन्य विषयों पर दो दिवसीय विचार विमर्श हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी और युवाओं में स्वादन किया।

एक वार्ता के दौरान प्रतिभागी देवेंद्र कुमार तेजस्वी ने बताया कि जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा के मार्गदर्शन से प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला जो मेरे लिए गौरवपूर्ण है। हमने विभिन्न विषयों पर अपनी बात को विकसित किया हैं और युवाओं को सदैव आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रदेश के 75 जनपदों से 2-2 प्रतियोगियों का चयन करके सम्मेलन में भेजा गया था। अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेशन और देश भर से प्रतिभागी युवाओं को इस सम्मेलन में सम्मिलित होने पर निमंत्रण दिया गया था। वर्तमान समय में देवेंद्र कुमार तेजस्वी भानमती स्मारक पीजी कॉलेज अकबरपुर के परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। यह मूलरूप से ग्राम पंचायत गोकुला पोस्ट मखदूम नगर तहसील टाण्डा जनपद अम्बेडकर नगर के निवासी हैं, पिता सालिक राम एक किसान परिवार से हैं। तेजस्वी के विजय प्राप्त होने पर परिजनों एवं मित्रों में खुशी का माहौल हैं।