सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन
1 min read
अवधी खबर
अम्बेडकर नगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम अम्बेडकरनगर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाइयों की सात दिवसीय (दिन -रात) विशेष शिविर का उद्घाटन बलराम सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर द्वारा मां सरस्वती, महात्मा गांधी स्वामी विवेकानंद एवं अध्यात्म पुरुष बाबा बरुआदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.के.मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि श्री बलराम सिंह ने सभी शिविरार्थियों को स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी जी के जीवन के प्रेरक संदर्भों को उद्धृत करके राष्ट्र एवं समाज की सेवा के प्रति प्रेरित किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ.के.के. मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विशेष शिविर के मूल उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए सामुदायिक सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के प्रति जागरूक किया। उपप्राचार्य डॉ. पवन कुमार गुप्त ने शिविरार्थियों को पौराणिक संदर्भों से जोड़कर सेवा के प्रति अपने सामाजिक जिम्मेदारियों के बोध हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव ने अध्यक्ष, डॉ. अखिलेश यादव ने मुख्य अतिथि एवं डॉ. राम अचल यादव ने विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार गुप्त जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार, डॉ चन्द्रकेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, डॉ अंजू तेवतिया, प्रतिमा मौर्य, गुंजन सिंह, अपूर्वा चतुर्वेदी, डॉ सत्य प्रकाश पांडेय, आलोक यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, वीरेंद्र यादव, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. साजेदा सिद्दीकी, डॉ. शंभूनाथ, विपिन चौधरी , वीरेंद्र मौर्य, कुलदीप वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने किया।