24 दिन की पदयात्रा में सांसद रितेश पाण्डेय ने पूरे लोकसभा क्षेत्र का किया भ्रमण
1 min read
अम्बेडकरनगर। बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पदयात्रा का आज आखिरी दिन था। 11 फरवरी से शुरू हुई सांसद की पदयात्रा 6 मार्च को शिवबाबा धाम में समाप्त हुई। 24 दिन की पदयात्रा के जरिए रितेश पाण्डेय ने पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर 600 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर आम जनता के बीच पहुंचे। पदयात्रा के आखिरी दिन सांसद के स्वागत में जगह जगह महिलाए फूल लेकर खड़ी रही तो कई जगह लोगों ने माला पहनाकर रितेश पाण्डेय का स्वागत किया। भारी भीड़ के बीच जारी सांसद की पदयात्रा में न तो BSP का झंडा और न ही पार्टी का कोई बैनर, 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समर्थको के साथ तिरंगा लेकर सड़क पर निकले BSP सांसद रितेश पाण्डेय की मंशा साफ है।

शायद यही वजह है रितेश पाण्डेय अभी से तैयारी में जुट गए है। 2019 में जब देश में बीजेपी की सुनामी चल थी तब रितेश पाण्डेय को जनता ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सांसद बनाया था। दोबारा फिर सांसद का ताज पहनने के लिए बेकरार रितेश पाण्डेय राहुल गांधी की तर्ज पर पदयात्रा कर लोगों के बीच जनसंपर्क किया। रितेश पाण्डेय को जनता दोबारा सांसद बनाएगी या फिर नही यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन सांसद की इस पदयात्रा को जनता का खूब समर्थन मिलता दिखा।