रौज़ा हज़रत क़ासिम जलालपुर की नई प्रबंधन समिति का गठन
1 min read
अंबेडकरनगर। जलालपुर के मशहूर वक्फ रौजा हजरत कासिम व जामा मस्जिद की देखरेख करने वाली प्रबंधन समिति को शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा भंग कर नई प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।
विगत बुधवार को बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी आदेश पर लखनऊ स्थित कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन रजा द्वारा नवगठित समिति के सचिव/प्रबंधन मुतावल्ली हाजी अली हसन को प्रमाण-पत्र सौंपने के साथ ही समिति वजूद में आ गई। उक्त अवसर पर मुख्य भूमिका में निभाने वाले मीडियाकर्मी सैयद रजा अब्बास उर्फ अबूजर के अलावा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सैयद जुल्फेकार अब्बास, उपाध्यक्ष एस.ए. अस्करी, संयुक्त सचिव डा. नाजिर अब्बास समेत सदस्यगण इब्ने अली जाफरी, जावेद मेहदी और मीसम रजा उपस्थित थे। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी और वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने बधाई देते हुए नवगठित समिति से उक्त वक्फ अलल खैर संपत्ति की बेहतर ढंग से देखरेख करने की अपेक्षा के संग पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया है।