अपनी वैभवता त्याग, आम जनमानस के हक के लिए पैदल यात्रा पर सांसद रितेश पाण्डेय
1 min read
अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। सांसद रितेश पाण्डेय ने अपनी विलासितापूर्ण जिन्दगी के आंगन का चौखट लांघकर अपने चौबीस दिवसीय यात्रा का संकल्प लिया है। सामाजिक न्याय रोजगार एवं किसानों के अधिकारों को लेकर 11 फरवरी से पैदल यात्रा कर रहे हैं सांसद रितेश पांडेय।
अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के द्वारा 11 फरवरी से अपने लोक सभा क्षेत्र में शुरू किया गया पैदल जनसंपर्क यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे है। यात्रा के 19वें दिन सांसद रितेश पाण्डेय ने कई क्षेत्रों में पैदल यात्रा की और नुक्कड़ सभा कर यात्रा को खत्म किया। इस जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से संसद रितेश पांडेय लोगो के बीच मे जाकर उनके सुख दुख को सुन रहे है और जमीनी मुद्दे को समझ रहे है। सांसद रितेश पांडेय ने 19 दिन की पदयात्रा में करीब सत्रह दिन की यात्रा में करीब 300 किमी से ज्यादा पैदल चुके चुके है। इस दौरान वह किसान नौजवान बुनकर आगड़बाड़ी कार्यकत्रियों सभी वर्गों से मिल रहे है और उनकी परेशानी को सुन रहे है।

लोगो की क्या परेशानी है उसे देख रहे है। पदयात्रा के दौरान सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि वह चार साल से लोकसभा क्षेत्र के सांसद है और लोगो की आवाज को समय समय पर लोकसभा में उठाने का काम किया साथ ही जनता का हमेशा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि लोगो के बीच जाकर उनको अच्छा लग रहा है और यात्रा में क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और लोग यात्रा में शामिल हो रहे है। सांसद रितेश पांडेय की यात्रा का लोगो ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवाओं ने कंधे पर उठाकर संसद की यात्रा कराई। सांसद रितेश पांडेय की यह पैदल यात्रा 24 दिनों तक लोक सभा क्षेत्र के कोने कोने पर पहुचेगी, इस यात्रा के माध्यम से वह जहाँ लोगो के बीच मे जाकर उनके दुख दर्द को जानेंगे और अपनी बात लोगो तक पहुचायेंगे ,वही इस यात्रा को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था ।