---Advertisement---

महादेवा घाट पर ही आयोजित हुई शोक सभा

1 min read


अम्बेडकरनगर। अर्जक संघ के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री महामना राम स्वरूप वर्मा आजीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने हेतु सक्रिय रहे। इसी क्रम में अर्जक संघ ने प्रदेश के अनेक जिलों में मृत्यु भोज बन्द करवाकर बहुत लोगों का लाखों रूपया,श्रम व समय की बचत करवाई है और उन रूपयों का विकास/विद्यालयों/सामाजिक कार्यों में लगवाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया है।
उक्त बातें अर्जक संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सेवाराम पटेल ने ग्राम जीवत के डा० राम अचल चौधरी के पिता यशःकायी राम अधार चौधरी के शव दाह संस्कार के बाद टाण्डा के महादेवा शमशान घाट पर शोक सभा में कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत कई वर्षों से मृत्यु भोज के स्थान पर शोक सभा आयोजित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सभी का समय व पैसा बच रहा है। समाज के ऐसे तबके को राहत भी मिली है जो परम्परा के निर्वाह में लोकलाज के भय से कर्ज लेकर ब्रह्मभोज का आयोजन करते थे।
अर्जक संघ के जिलाध्यक्ष एवम पूर्व प्रधानाचार्य राम निवास वर्मा ने कहा कि अब शमशान घाटों पर ही शोक सभा आयोजित कर हर तरह के कुरीति कार्यों से छुटकारा दिलवाया जा रहा है। इससे हर जाति-धर्म के लोगों का समय व पैसा बच रहा है। अभियान के तहत कल दिनांक 14 फरवरी को थाना जलालपुर के ग्राम जीवत के डा० राम अचल चौधरी के पिता यशःकायी राम अधार चौधरी का शव दाह संस्कार टाण्डा महादेवा घाटा पर कराया गया और वहीं पर अर्जक संघ के द्वारा शोक सभा करवाया गया तथा मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिया गया। सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को साहस व ढाढस बंधाया । शोक सभा में लोगों ने कहा कि अर्जक संघ घंट बांधने,शुद्ध कर्म, तेरही आदि कार्यों से छुटकारा दिलवाकर कुरीति निवारण का कार्य कर रहा है। वहां उपस्थित लोगों ने इसे मानवीय संवेदना से परिपूर्ण श्रेष्ठ कार्य बताया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से मृतक के भाई रिटायर्ड प्रोफेसर ,बी०एच०यू० डा बी.आर.चौधरी, बी०एड० विभागाध्यक्ष, रुहेल खण्ड विश्विद्यालय बरेली प्रो० कमलेश कुमार चौधरी, किसान पी०जी०कालेज भगाहीं के प्रबन्धक राजेन्द्र वर्मा, प्राचार्य डॉ० अवधेश चौधरी, डॉ० अशोक कुमार, परूइया आश्रम पी०जी० कालेज
के प्रो० डॉ० मोतीलाल वर्मा, सरदार पटेल स्मारक पी०जी०कालेज के प्रबन्धक कमला प्रसाद वर्मा,पूर्व एम.एल.सी. विशाल वर्मा, डॉ० दूधनाथ यादव, पूर्व प्रधानाचार्य सत्यराम वर्मा जिला कोषाध्यक्ष अर्जक संघ, पूर्व प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा, कमल कुमार वर्मा, अर्जक संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शोभाराम पटेल, विजय प्रताप, डॉ० इन्द्रजीत, राम कोमल, प्रबन्धक सुरेन्द्र नाथ तिवारी,आदि उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---