काशी से अयोध्या जाने वाली सड़क की हालत जर्जर
1 min read
अवधी खबर अंबेडकरनगर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर काशी के कोतवाल के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद,काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन कर वापस आने पर अवधी खबर के संरक्षक प्रो. ओ पी चौधरी ने बताया कि धाम में दर्शन करने वाले दर्शनार्थी अयोध्या जरूर जाते हैं और वहां राम लला का दर्शन कर अपनी तीर्थ यात्रा पूरी करते हैं। काशी से अयोध्या जाने का सबसे कम दूरी का मार्ग लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्मित सड़क काशी- जौनपुर- शाहगंज- मालीपुर- अकबरपुर(अंबेडकरनगर)अयोध्या है,जो इस समय बहुत ही दयनीय स्थिति में है। कहीं- कहीं यह पता करना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है।
प्रो. चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि काशी धर्म अध्यात्म,कला, साहित्य और शिक्षा का बड़ा केंद्र है,साथ ही पूर्वांचल की सबसे बड़ी मसाला,अनाज और दवा मंडी वाराणसी में है,इसलिए बड़ी संख्या में व्यापारी भी आते हैं।
इस सड़क की हालात इतनी खराब है कि काशी से अयोध्या की 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। यह मार्ग वाराणसी से जौनपुर तक ठीक है,अकबरपुर से अयोध्या की सड़क फोरलेन बन रही है जो आजमगढ़ जाने वाली सड़क में मिलेगी। लब्बोलुआब यह है कि जौनपुर से अकबरपुर (जनपद अंबेडकरनगर मुख्यालय) तक का मार्ग अत्यंत ही दयनीय स्थिति में है,जिसके निर्माण की तत्काल आवश्यकता है ताकि रोज होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।
प्रो. ओ. पी. चौधरी, जो मूलतः जनपद अंबेडकरनगर के निवासी हैं,ने लोकनिर्माण मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार, जितिन प्रसाद को पत्र लिखकर इस सड़क के अविलंब बनाए जाने का अनुरोध किया है। साथ ही पत्र की प्रतिलिपि जौनपुर,आजमगढ़,सुल्तानपुर तथा अंबेडकरनगर के जिला अधिकारी को भी किया है,क्योंकि शासन की ओर से जिले के शीर्षस्थ अधिकारी हैं,जिनके अधीन सभी विभाग होते हैं। मंत्री से अनुरोध करते हुए डा. चौधरी ने निवेदन किया है कि सड़क बन जाने से यात्रा में कम समय लगने से मानव संसाधन का दुरुपयोग रुकेगा,साथ ही राष्ट्रीय संपदा डीजल,पेट्रोल, सीएनजी आदि ईंधन की भी बचत होगी।
डा ओ पी चौधरी
संरक्षक, अवधी खबर;
समन्वयक,अवध परिषद उत्तर प्रदेश।