---Advertisement---

20 वाँ सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम टाण्डा के मेला गार्डन में हुआ सम्पन्न

1 min read

अम्बेडकरनगर अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जनपद के बुनकर नगरी टांडा निवासी सेवाही धर्म: टीम के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा विगत कई वर्षों से सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, इस वर्ष भी 12 फरवरी को 20 वाँ सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ टांडा थिरुआपुल मेला गार्डन में संपन्न हुआ। जिसमें 25 जोड़ों ने अपने नई जीवन की शुरुआत करने के लिए वर-बधू ने संकल्प लिया की हम एक दूसरे के पूरक रहेंगे और हम दोनों के बीच मे जो भी कठिनाई आएंगी उसको हम सब मिलकर अपने सुखमय जीवन विताने के लिए उसका सामना करेंगे। दोनों आंख से नेत्रहीन जोड़ों को हर किसी ने अपना आशीर्वाद दिया।

---Advertisement---

समाजसेवा में देश व प्रदेश जिले के तमाम ऐसी शख्सियत को शाने अवध और हीरोज के नाम से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से रोटरी क्लब गोरखपुर के एजीएम अनुराग अग्रवाल, सुल्तानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी बलदेव सिंह, दुबई में भारत देश का नाम रोशन करने वाले जनपद के किछौछा निवासी सैय्यद सलाहुद्दीन, मुम्बई में जनपद का नाम रोशन करने वाले साहस फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद फुरकान, प्रदेश के सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व केंद्रीय सिंह सभा के अध्यक्ष निर्मल सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री/विधायक कटेहरी लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री /विधायक टाण्डा राममूर्ति वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथलेश त्रिपाठी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कटेहरी शेषकुमार वर्मा, टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, एसडीएम टाण्डा दीपक वर्मा, कक्कू पाण्डेय, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, सरफराज अहमद,मोहमद आसिफ,अविनाश, अर्जुन कुमार आचार्य,रंजीत वर्मा, अरविन्द वर्मा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष भारतीय नागरिक,सैयद कैसर आलम, शाहनवाज,अमजद, जयहिंद पटेल ,घनश्याम यादव,राजन,मंगलेश वर्मा,इंद्रजीत अम्बेडकर,पिल्लू वर्मा, रधुनाथ यादव,जंगबहादुर यादव,गप्पू चौधरी, वीरेन्द्र वर्मा, कुलदीप वर्मा, अरविन्द गौतम,फैजान खान,अशोक वर्मा,सहित अन्य गणमान्य एवं राजनेताओं ने बधाई अपना आशीर्वाद दिया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---