समीना नाज ने आलिम दर्जा टाप कर किया नाम रौशन
1 min read
अंबेडकरनगर। मदरसा जामिया कादिरिया हयात-उल-उलूम शहजादपुर की छात्रा समीना नाज ने मदरसे में आलिम दर्जा टाप कर नाम रौशन कर दिया। उसकी सफलता पर लोगों ने प्रसन्नता जताई है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा संचालित आलिम की डिग्री बारहवीं कक्षा के बराबर होती है। इंटरमीडिएट की भांति आलिम भी दो वर्षीय कोर्स है। जिला कारागार में तैनात कांस्टेबल एहसान अंसारी
की पुत्री समीना नाज ने 61 बालिकाओं में अव्वल दर्जा प्राप्त कर मदरसे का मान बढ़ाया है। समीना का कहना है धैर्य, संयम, परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक मौलाना खलिकुज्जमा कादरी एवं प्रिंसिपल मौलाना अतिकुज्जमा कादरी ने भूरि-भूरि प्रशंसा किया है।
About Author
---Advertisement---