---Advertisement---

जिले में चोरों का गिरोह सक्रिय…नहीं थम रहा है चोरी करने का वारदात…

1 min read

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार मनोज)। जनपद में दिन-प्रतिदिन चोरों का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। एक ना एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं डकैती डालकर तो कहीं चोरी कर जेवरात और नगदी को घर से साफ कर दे रहे हैं। जिससे आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं तहसील टाण्डा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला ग्राम-हिथूरी दाउदपुर (बनकठवा) में बीती रात 1 फरवरी को लगभग 2 बजे रात को किसान बलिकरन विश्वकर्मा उर्फ नंदू (40) पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा अपने परिजनों के साथ बाहर से मजदूरी करके आया और खाना पीना खा कर थका माना घर पर सो रहा था।

---Advertisement---

उसी दौरान चोरों ने पीछे से घर में घुस कर कुछ जेवरात और नगदी साफ दिए पीड़ित बलिकरन विश्वकर्मा ने बताया कि जब हम लोग सो कर सुबह उठे तो देखें घर के पीछे की दरवाजा और खिड़की खुला हुआ था। घर में रखा छोटा बॉक्स भी गायब था जिसमें सारा सामान रखा था। जब छान बिन किया तो घर के पीछे खेत में बॉक्स दिखाई दिया सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कपड़ा और कुछ जरूरी कागजात छोड़ कर बाकी सब गायब था। इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष अलीगंज विजेन्द्र शर्मा से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण के बारे में हमे जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो तहरीर मिलने पर कार्यवाही किया जायेगा।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---