---Advertisement---

हज़रत अली के जन्मदिवस पर जनपद भर में सजेंगी महफ़िलें

1 min read


अंबेडकरनगर। हजरत अली अलैहिस्सलाम के यौमे-ए-पैदाइश के अवसर पर शनिवार से जनपद के विभिन्न इलाकों में महफिलों की धूम रहेगी। जिला मुख्यालय के मोहल्ला मीरानपुर स्थित जामा मस्जिद में अंजुमन अकबरिया के तत्वावधान में शनिवार की रात्रि में महफिल होगी। जबकि मोहल्ला अब्दुल्लाहपुर स्थित हैदरी मस्जिद में मोमिनीन द्वारा रविवार को दिन में दो बजे से वार्षिक महफिल के अलावा जुलूस भी निकलेगा। इसी प्रकार रविवार की रात्रि 8 बजे से अजाखाना कासिम हुसैन मीरानपुर में परम्परागत ढंग से जश्ने मौला-ए-कायनात आयोजित होगा।
उधर टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम पकरी खास में मौला अली के जन्मदिवस पर जश्ने मौलूदे हरम कार्यक्रम रात्रि 8बजे से होगा। मेहदी रजा के अनुसार 110वें दौर के उक्त कार्यक्रम को अली-डे के तौर पर मनाया जाएगा।
अजाखाना जहरा में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध शायर नायाब बलियावी, अनीस जायसी, सलीम बलरामपुरी, रजी, बिस्वानी, सुहेल बस्तवी, सागर बनारसी, ताज कानपुरी, अब्बास सिर्सिवी, मायल चंदौलवी, जफर आजमी, डॉक्टर आफताब, मुनौव्वर जलालपुरी, कौसर जलालपुरी, रेहान जलालपुरी, मुबारक जलालपुरी शामिल होंगे। व्याख्यान हेतु मौलाना वसी हसन खान, मौलाना अशफाक हुसैन, मौलाना नूरूल हसन रिजवी, मौलाना बकीअ जाफरी, मौलाना जामिन अब्बास, मौलाना परवेज कमाल मौजूद रहेंगे। सिकंदरपुर इमामबाड़े में भी 5 व 6 फरवरी को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक निरन्तर महफिल कार्यक्रम चलेगा। जफर जैदी के मुताबिक इसमें जाने माने शायरे अहलेबैत और उल्मा-ए-कराम सम्मिलित होंगे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---