---Advertisement---

फ़ुटबॉल चैंपियनशिप क्वार्टर फ़ाइनल में जगमोहन एकेडमी की जीत

1 min read

अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जारी तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें छह टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका जमीर अहमद अंसारी टांडा एवं बाबा विवेकानंद अकबरपुर ने निभाई। आयोजन समिति के हाजी मोहम्मद अरशद खान, सचिव गिरिजा शंकर सिंह, उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, हाजी जमाल अहमद खान, सभाजीत वर्मा, मंसूर खान, अली अस्करी नक़वी, शशांक सिंह, अजीमुलहक, संदीप जान, सईदू, राकेश सोनकर, मोहम्मद जाबिर की देखरेख में पहला मैच टीपू सुल्तान क्लब शहजादपुर व जलालपुर स्पोर्टिंग क्लब जलालपुर के बीच खेला गया। जिसमें पहले हाफ में शहजादपुर की तरफ से साहिल ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन यह बढ़त बराबरी में बदल गई जब जलालपुर की ओर से मोहम्मद उमर ने गोल कर दिया। जबकि इसी टीम के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद इरफान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल और मारकर मैच को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया। इस प्रकार जलालपुर की टीम एक के मुकाबले दो गोल से कामयाब रही। दूसरा मैच केजीएन टांडा एवं मेडिकल कॉलेज सदरपुर के मध्य खेला गया। पहले हाफ तक बिना किसी गोल के दोनों टीमें जूझती रहीं। आखिरकार टांडा टीम के कप्तान अन्नू मलिक ने दूसरे हाफ में सटीक पेनाल्टी शूट की बदौलत बॉल को गोलपोस्ट के भीतर डालने में सफल रहे। परिणामस्वरूप टांडा की टीम 1-0 से जीत गई। तीसरा मैच जगमोहन एकेडमी अकबरपुर और मार्शल क्लब टांडा के मध्य हुआ। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। खिलाड़ियों के एक-एक किक पर दर्शकों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा किया। निर्धारित समय में दोनों ओर से कोई गोल नहीं हो सका। तब रेफरी जमीर अहमद अंसारी ने पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से निर्णय कराने का फैसला किया। जिसमें रज़ी अब्बास द्वारा शानदार ढंग से किए गए गोल के कारण जगमोहन एकेडमी अकबरपुर 2-0 से जीतने में सफल रही। निर्णायक मंडल में जमीर अहमद अंसारी टांडा व बाबा विवेकानंद अकबरपुर शामिल थे। मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह गुड्डू एवं जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सचिव गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। चिकित्सक के रूप में डा. कृष्ण कुमार मौर्य मौजूद थे। घनश्याम गुप्ता, मुहम्मद जमाल खान, सभाजीत वर्मा, अली अस्करी नक़वी, मंसूर खान, पिंकू यादव, राकेश सोनकर, संदीप जान, अजीमुलहक, शशांक सिंह, मोहम्मद जाबिर, सईदू आदि ने व्यवस्था संभाला।

मंगलवार को होगा फ़ाइनल मुक़ाबला
अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जारी तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें दो सेमी फाइनल व एक फाइनल मुकाबला होगा। एसोसिएशन के सचिव गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल जगमोहन एकेडमी अकबरपुर बनाम जलालपुर फुटबॉल क्लब जलालपुर 11बजे से, दूसरा सेमीफाइनल इस्लामिया स्पोर्टिंग क्लब पेवाडा़-मीरानपुर व ख्वाजा गरीब नवाज क्लब टांडा के मध्य एक बजे से खेला जाएगा। उक्त दोनों टीमों की विजेता टीम के मध्य फाइनल मुकाबला ढाई बजे से होगा।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---