---Advertisement---

ज़िला स्तरीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में शहजा़दपुर टीम ने मीरानपुर को 1-0 से हराया

1 min read


अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन की देखरेख में तत्वावधान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को बीएन इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सभासद ललित मोहन श्रीवास्तव शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सचिव गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को होगा।
पहला मैच शहजादपुर बनाम मीरानपुर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें शहजादपुर की टीम 1-0 से विजयी हुई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत विवेकानंद और शशांक सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका टांडा के जमीर अहमद अंसारी ने निभाई। ललित मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से प्रतिभा निकल कर सामने आती है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की बात कही। समिति के अध्यक्ष हाजी मुहम्मद अरशद खान ने कहा कि फुटबॉल के आयोजन ऐसे ही होते रहेंगे।
तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्थानों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच में शहजादपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी शानू ने एक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। इसी टीम के खिलाड़ी साहिल, लारैब, इश्तियाक खान, दानिश, तौहीद एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के मोहम्मद सैफुल्लाह, अरमान, शोएब अख्तर, सद्दाम सलमान, मोहम्मद ओवैस अफरोज ने बेहतरीन खेल दिखाया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी घनश्याम गुप्ता, मोहम्मद जमाल खान, सभाजीत वर्मा, इकरामुल हक, अली अस्करी नक़वी, राकेश सोनकर, संदीप जान, अजीमुलहक, मुहम्मद इकराम, मुहम्मद जाबिर, विवेकानंद, पिंकू यादव, फखरुल हसन नन्हे, सोहराब आदि मौजूद थे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---