सिकंदरपुर में जश्ने मौलूदे काबा कार्यक्रम पांच व छह फरवरी को
1 min read
अंबेडकरनगर। सिकंदरपुर इमाम बारगाह में मौला-ए-कायनात हजरत अली इब्ने अबी तालिब अलैहिस्सलाम के जन्म दिवस के अवसर पर जश्ने मौलूदे काबा का 111वां दौर आगामी पांच व छह फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। जफर जैदी के मुताबिक दो दिववसीय उक्त वार्षिक महफिल कार्यक्रम में मौलाना गजनफर अब्बास तूसी, मौलाना फजल मुम्ताज के अलावा शायरे अहलेबैत सागर बनारसी, जफर नसीराबादी, अतहर एजाज जलालपुरी, जकी रसूलपुरी प्रतिभाग करेंगे। मुंतजिर कायमी संचालन करेंगे।
About Author
---Advertisement---