---Advertisement---

मछलीगांव की रुबाब बानो ने किया ज़िले का नाम रोशन

1 min read


अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मछलीगांव निवासी सैयदा रुबाब बानो को एलएलबी टाप करने पर राज्यपाल द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया है।
सैयद कमर अब्बास की होनहार बेटी रुबाब बानो की आरंभ से ही पढ़ाई में विशेष रूचि थी। परिजनों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने से उसका हौसला बढ़ता गया। परिणाम स्वरूप एलएलबी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उन्होंने जनपद का नाम रौशन कर दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस जानकीपुरम-लखनऊ में आयोजित 65वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए गवर्नर व चांसलर आनंदीबेन पटेल ने होनहार छात्र-छात्राओं को मेडल बांटे। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष व नई शिक्षा नीति की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन शिक्षार्थियों को बधाई दिया। रुबाब बानो की शुरुआती तालीम मुंबई के मुंब्रा स्थित होली फातिमा कान्वेंट, वर्ष 2013 में हाईस्कूल, 2015 में सेंट मैरी कॉलेज से इंटरमीडिएट तथा जीआर पाटिल कॉलेज मुंबई से 2018 में बीकॉम तथा 2022 में शिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ से एलएलबी में टाप किया। वह अपना आदर्श माता-पिता को मानती हैं। रुबाब का लक्ष्य है जज बनना। रुबाब बानो की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। मछलीगांव में रुबाब बानो के आवास पर उनके पिता कमर अब्बास को बधाई देने का तांता लगा है। मौलाना नूरुल हसन रिजवी, अधिवक्ता सैयद एहसान रजा, डॉ. जाकिर इमाम, शीबू रिजवी, अकील अब्बास, हाशिम रजा, मुनव्वर अब्बास आदि ने खुशी जताई है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---