---Advertisement---

मीर काजी अस्दुल्लाह शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट दहियावर का शुभारंभ 17 जनवरी को

1 min read


पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा के कर कमलों द्वारा होगा उद्घाटन ….

अवधी खबर अंबेडकरनगर। (शबीह अब्बास शीबू )
मीर काजी अस्दुल्लाह शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हर साल की तरह इस साल भी शुरू हो चूका है। इस बार ग्रामसभा स्तर की टीम मैच मे भाग ले सकती है। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। अगर कोई खिलाड़ी ग्राम सभा के बाहर का पाया गया तो पूरी टीम बाहर कर दी जाएगी। हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। फाइनल में विजेता टीम को ₹11000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 5500 रुपया मैन ऑफ द सीरीज ₹1000 दिया जाएगा। आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि ग्रामसभा स्तर के होने वाले इस प्रतियोगिता में इच्छुक टीम मोबाइल फोन से संपर्क कर इंट्री करवा सकती हैं।मो,9555906693,9324599181,9005553088, इंट्री फीस मात्र 1000 देना होगा।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---