26 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम : बग्गा
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर ( बृजेश कुमार मनोज)। जनपद के सरयू तट स्थित टाण्डा बुनकर नगरी के निवासी सेवाहीं धर्म: टीम के संस्थापक/ वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा विगत कई वर्षों से सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहें हैं। इस बार 26 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को टाण्डा थिरूवापुल के मेला गार्डन में 20 वां सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे से 54 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था 25 जोड़ो का पत्र सही पाया गया है। जांच के दौरान 4 दिव्यांग, 3 की माँ, 4 के पिता और 2 के माता पिता दोनों नहीं है। मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा की विगत कई वर्षों से 26 जनवरी को ही शादियां होती थी लेकिन इस बार मेरे निजी कारण के वजह से अब 12 फरवरी को होगा जिसमें 11:00 से 12:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद पांच विभूतियों को शाने अवध एवं समाज में अच्छे कार्य करने वाले को हीरोज के नाम से सम्मानित किया जायेगा। शादी समारोह के बाद भोज का कार्यक्रम होगा इसके बाद लगभग 4 बजे वर,बधू को उपहार भेट कर विदाई किया जायेगा। सन 2003 में एमएलसी चुनाव के दौरान फैजाबाद में एक ऐसा वाक्या उनके सामने आया जहां वहीं से उन्होंने संकल्प लिया की जब तक 1000 गरीब बहन बेटियों की शादियां नहीं कर दूंगा तब तक अपने बेटे-बेटियों की शादी नहीं करूंगा यह संकल्प उनका धीरे-धीरे पूरा होता गया 2003 से अब तक कुल लगभग 1001 से ज्यादा कन्यादान अपने हाथों से किया है। कन्या भूण एवं जघन्य अपराध को रोकने के लिए ऐसा बीड़ा उठाया है। श्री बग्गा ने चौकाने वाला यह भी खुलासा किया की वह 2024 तक पुनः राजनीति में सक्रिय होंगे। धर्मवीर सिंह बग्गा की सेवाही धर्म: टीम इसके अलावा भी नेकी की दीवार,सुबह शाम भोजन बैंक,लावारिस लाशों का उनके धार्मिक रीत रिवाज से अंतिम संस्कार भी करती हैं। कोरोना कॉल में भी इनका राष्ट्रहित में काफी योगदान रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को जिले और प्रदेश में अच्छे कार्य करने की वजह से पंजाब में फख्र हिन्दुतान अवार्ड और पूर्व राज्यपाल रामनाईक द्वारा अम्बेडकरनगर रत्न व शाने अवध के साथ साथ लखनऊ में कई बार भी सम्मानित किये जा चुके हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सरफराज अहमद, आचार्य अर्जुन कुमार, रंजीत वर्मा, मुरली राजभर,अशोक वर्मा,अंकित सिंह बग्गा,घनश्याम यादव,जयहिंद पटेल, मंगलेश वर्मा, एडवोकेट दिलीप मांझी,अंजू दुबे,फुरकान, सहित अन्य टीम के लोग उपस्थित रहे।