---Advertisement---

पूर्व प्रधान मसरूर आलम जैदी एडवोकेट ने किया कंबल वितरित

1 min read

अंबेडकरनगर। ग्राम सभा रुस्तमपुर अशरफपट्टी में कंबल वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा व मौलाना नुरुल हसन अनिल कुमार सिंह पूर्व डीपीआरओ बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेर बहादुर यादव एडवोकेट समाजसेवी बरकत अली जफर जैदी, रमेश सिंह, रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह, नंदू सिंह, के देखरेख में ग्राम वासियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को इस भीषण ठंडक को देखते हुए पूर्व प्रधान सैयद मसरूर आलम जैदी एडवोकेट के सौजन्य से रुस्तमपुर अशरफपट्टी ग्राम वासियों को लगभग 300 परिवार वालों को कंबल का वितरण किया गया।

---Advertisement---

पूर्व प्रधान सैयद मसरूर आलम जैदी एडवोकेट के सौजन्य से जिन गरीब परिवार के जरूरतमंदों को 300 कंबल प्राप्त हुए हैं उन सभी लोगों ने मसरूर आलम जैदी एडवोकेट को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस प्रकार के कृतज्ञता के भाव को देखते हुए प्रधान ने उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष वादा किया कि हम सदैव आप लोगों के सुख दुख में साथी हैं और भविष्य में साथ ही रहेंगे। आप लोगों को मेरे योग्य यदि कोई सेवा नजर आ रही हो तो आप लोग तत्काल हमें बताइए हम आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---