मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज ने किया फुटबॉल प्रेमियों का उत्साह दूना
1 min read
अंबेडकरनगर। जिला फुटबॉल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक शनिवार को नगर के बसखारी मार्ग स्थित संस्था के सदस्य सत्येंद्र सिंह गुड्डू के आवास पर मुहम्मद अरशद खान की अध्यक्षता व देवानंद शर्मा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में 54 लोग उपस्थित रहे।
फुटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव गिरिजा शंकर सिंह ने आगामी मार्च माह के मध्य में नगर के बीएन इंटर कॉलेज खेल मैदान पर जिला फुटबॉल लीग मैच के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा खेल एसोसिएशन की नियमावली के संशोधित शासनादेश से अवगत कराया। उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, श्रीपाल सिंह, सभाजीत वर्मा, सुरेंद्रनाथ यादव, शमशाद अहमद, संदीप जान ने भी विचार व्यक्त किया। बैठक में श्रीराम वर्मा, डा. केके मौर्य, जमाल अहमद खान, नरेंद्र गुप्ता, हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू, राजीव उपाध्याय, अली अस्करी नकवी, जंगबहादुर सिंह, विवेक मेहरोत्रा, राकेश सोनकर, इकरामुल हक, अजय लाल, मंसूर खां, सुधीर चतुर्वेदी, मोहम्मद अजमल, ललित मोहन श्रीवास्तव, अजीमुलहक, नलिनेश पांडेय, जाबिर, अजय श्रीवास्तव, हसन अल्वी, नवीन मेहरोत्रा, सोहराब, घनश्याम यादव, नन्हे, विनोद दूबे, शादाब खान, बृजेन्द्र वीर सिंह गुड्डू, आदि शामिल थे। बाद में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सत्येंद्र सिंह गुड्डू की ओर से आयोजित खिचड़ी भोज में सभी उपस्थित लोग सम्मिलित हुए।