मेहदी हसन जाफरी मिशन मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियुक्त
1 min read
अंबेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मिशन मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा सबका साथ, सबका विकास एवं सबका सम्मान के उद्देश्य के तहत आगे बढते हुए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी इकाई को विस्तार देने का क्रम निरंतर जारी है।
इसी कड़ी में मिशन मोदी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरझा निवासी व भाजपा के युवा नेता मेहदी हसन जाफरी को मिशन मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा का अंबेडकरनगर जनपद यूनिट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मिशन मोदी मोर्चा अल्पसंख्यक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, महामंत्री सैयद मोहसिन रजा, सचिव नेहा खान तथा शहंशाह हुसैन आदि की उपस्थिति में मेहदी हसन को लखनऊ में नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मेहदी हसन जाफरी उर्फ अमन ने कहा कि भाजपा को मजबूत करने के साथ ही आगामी 2024 में नरेंद्र भाई मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह पूरी ईमानदारी और परिश्रम से काम करेंगे। मेहदी हसन जाफरी को मिशन मोदी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।