---Advertisement---

किसान की बेटी गुड़िया यादव ने किया ज़िले का नाम रौशन

1 min read


अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय सीनियर वालीबॉल शिविर के लिए जनपद निवासी गुड़िया यादव के चयनित होने पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है। उल्लेखनीय है कि विगत नौ से 13 नवंबर तक मऊ जिले में आयोजित 71वीं राज्य सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप के दौरान प्रदेशीय सीनियर महिला वालीबाल टीम में गुड़िया यादव को चयनित किया गया था। इस प्रकार उन्होंने जिले का मान बढ़ाया।
टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथवारा निवासी गुड़िया यादव पुत्री स्वर्गीय महेश यादव का उत्तर प्रदेश वालीबॉल सीनियर कैंप के लिए सेलेक्शन एक बड़ी उपलब्धि है। जिला वालीबॉल संघ के पदाधिकारी गिरिजा शंकर सिंह ने बताया कि उक्त शिविर वाराणसी स्थित सिगरा स्टेडियम में आगामी 16 से 30 जनवरी के मध्य प्रस्तावित है। बताया गया कि इससे पहले वर्ष 2019 में गुड़िया यादव उत्तर प्रदेश वालीबाल सीनियर महिला टीम से चेन्नई में संपन्न राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के अतिरिक्त चार स्कूल नेशनल तथा दो यूथ नेशनल में भी यूपी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। गुड़िया यादव के चयन पर जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष/एमएलसी डा.हरिओम पांडेय, सचिव श्रीपाल सिंह, खुर्शीद अख्तर, प्रभाशंकर वर्मा के अलावा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी मुहम्मद अरशद खान, घनश्याम गुप्ता, देवानंद शर्मा, मंसूर खान, राकेश सोनकर, संदीप जान, विवेक उर्फ विक्की मेहरोत्रा, इकरामुल हक आदि ने खुशी व्यक्त किया है। वालीबाल महिला खिलाड़ी गुड़िया यादव ने टीम प्रशिक्षक गिरिजा शंकर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---