मेडिकल कालेज छात्रों का दूसरे दिन भी रहा अनवरत धरना जारी…
1 min read
अम्बेडकरनगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकिय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में 21 बैच के छात्र छात्राओं को परीक्षा से वंचित किये जाने से छात्रों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं, वहीं दूसरे दिन भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे छात्रों ने पर्ची काउंटर पर पहुंच कर प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर काउंटर को बंद करा दिया। जिसके कारण जनरल ओपीडी को बंद करना पड़ गया। हालांकि सुबह 8 बजे से 9 बजे तक लगभग 67 पर्ची कटा था। छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड और स्त्री एवं प्रसूत्री विभाग( महिला वार्ड) को सुचारू रूप से चलने दिया जिससे किसी भी मरीज को दिक्कत का सामना न करना पड़े। छात्रों का कहना हैं कि प्रधानाचार्य द्वारा की गई अवैध वसूली का विरोध करने पड़ 21 बैच के 46 छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम दर्शाकर परीक्षा से वंचित किया गया हैं। जिससे पुनः 21 बैच के छात्रों का परीक्षा आयोजित कराया जाए।

कॉलेज में मैजूद प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा छात्रों के हित में अपने प्रशासनिक पावर का इस्तेमाल करें जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ, संदीप कौशिक द्वारा प्रधानाचार्य पद की गरिमा एवं कॉलेज की गरिमा को हानि पहुँचाया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि कॉलेज प्रशासन के संरक्षण में हो रहें छात्रों से अवैध वसूली पर शारिरिक एवं मानसिक शोषण की उच्चस्तरीय जांच हो। इस संदर्भ में जब उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पर्ची काउंटर चालू हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा चालू कराया गया है। लेकिन जब पर्ची काउंटर पर हकीकत देखा गया तो वहा छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। और पर्ची काउंटर एवं जनरल ओपीडी बंद मिला।