सच एवं हक बात छुपाने वाला हुसैनी नहीं हो सकता : मौलाना अदींब हसन
1 min read
अवधी खबर अंबेडकरनगर, जलालपुर। नगर स्थित मोहल्ला जाफराबाद बड़े इमाम बाड़ा में मोहम्मद मेहंदी उर्फ़ बड़कुन मरहूम के ईसाल-ए-सवाब के लिए आयोजित मजलिस-ए- चेहल्लुम में मौलाना सय्यद अदीब हसन रिज़वी दिल्ली ने खिताब करते हुए कहा कि सच एवं हक बात को छिपाने वाला हुसैनी नहीं हो सकता। ग़लत का साथ देने से समाज में बुराई पैदा फैलती है।सच के साथ खड़ा होने वाला ही सच्चा हुसैनी हो सकता है।हक़ व सच्चाई के लिए हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने बलिदान देकर हमेशा के लिए इस्लाम को महफूज़ कर लिया।मौलाना ने हज़रत इमाम हुसैन एवं उनके परिजनों पर हुऐ जुल्म सितम को बयान किया तो अकीदतमंद अश्कबार हो गए। मजलिस का आगाज़ मास्टर शरीफ अहमद की तिलावत कलाम पाक से हुआ। आसिफ़,खलील,अमीन, अज़हर जलालपुरी ने पेशख्वानी की।अकबर अली व उनके हमनवां ने मर्सिया ख्वानी पेश किया। मौलाना रमजान अली साबरी, रहबर सुल्तानी, रज़ा मेहदी, मास्टर इब्राहीम, मौलाना करार हुसैन तुराबी,कल्बे हसन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।