---Advertisement---

भियांव ब्लॉक के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्राम प्रधान

1 min read

जलालपुर अंबेडकर नगर। भियांव ब्लॉक में प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव के नेतृत्व में ब्लाक परिसर में धरना जारी है। काफी गहमागहमी के बीच धरना प्रदर्शन जारी कई दर्जन प्रधानों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान कई महीनों से लंबित है। पहले कराए गए कार्यों का भुगतान लंबित कर कुछ गिने-चुने ग्राम प्रधानों का भुगतान कर दिया गया है जो गिने-चुने प्रधान का भुगतान हुआ है उनके द्वारा विकास कार्य कराया गया है और उनका भुगतान कर दिया गया तथा पहले कराए गए विकास कार्यों का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य माखन लाल निषाद भी धरने पर बैठ गए हैं। खंड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह से प्रधान संघ अध्यक्ष समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। दोपहर के 2:00 बजे तक फिर हाल अभी भी धरना जारी है। आगे क्या निष्कर्ष निकलता है यह आने वाला समय बताएगा। प्रधान संघ ने मनरेगा लिपिक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव पर अनियमितता से भुगतान करने का गंभीर आरोप लगाया है। खंड विकास अधिकारी भियांव अनुराग सिंह अनियमितता के रूप में हुए भुगतान की सच्चाई की सत्यता की जांच का आश्वासन ग्राम प्रधानों को दिया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---