---Advertisement---

सरकार गरीबों एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए तत्पर है : हरिओम पाण्डेय

1 min read

जलालपुर अंबेडकरनगर। भीषण ठंड को देखते हुए स्थानीय तहसील में विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय द्वारा निर्धनों,असहाय लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि सरकार गरीबों एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए तत्पर है। जहां ऐसे लोगों को मुफ्त राशन, उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसी क्रम में ठंडक से बचाव के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। गरीबों,असहाय की सेवा एक महान कार्य है इसकी शिक्षा हमें ऋषि महर्षियों से भी मिलती है सेवा भाव के बिना मानव अधूरा है। उन्होंने इस अवसर पर सौ लोगों को कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार यादव सीडीपीओ बलराम सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस देवेंद्र कुमार मौर्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी लेखपाल रवि कांत त्रिपाठी सुनील वर्मा खाद एवं रसद विभाग के प्रणव चतुर्वेदी सहित भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र नगर मंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन सभासद केशव प्रसाद श्रीवास्तव,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर सहित तहसील एवं ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---